Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंत्येष्टि के बाद गंगा स्नान कर रहे दो युवक डूबे

Drowned

Drowned

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गंगा तट पर स्नान करते हुए दो लोग डूब (Drowned) गए। वह अपने गांव से अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद एक शव को ढ़ूंढ़ लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार बाराचवर क्षेत्र के खारा बरेजी निवासी शारदा देवी का शव मंगलवार को लेकर परिवार और ग्रामीण सुल्तानपुर गंगा तट स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख मित्रसेन प्रधान अंत्येष्टि स्थल पर आए थे।

शवदाह के बाद लोग थोड़ी दूर जाकर गंगा नदी में स्नान करने लगे। वहां स्नान करते हुए अमन कुशवाहा और तारकेश्वर सिंह उर्फ झब्बर सिंह गहरे पानी में चले गए और डूबने (Drowned) लगे।

वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फोन से पुलिस को दी। कुछ देर बाद गौसपुर निवासी गोताखोर मौके पर पहुंचे और जाल डालकर उनकी तलाश शुरु की। कड़ी मशक्कत के बाद तारकेश्वर सिंह (35) का शव मिल गया जबकि अमन कुशवाहा (18) की तलाश जारी है। अमन मृतका शारदा देवी का नाती है।

Exit mobile version