उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के शक्तिनगर क्षेत्र में आज शाम राजा परसवार के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकी एक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर शाम दुद्धीचुआं निवासी 22 वर्षीय दीपक तिवारी और 23 वर्षीय सुधीर गिरी अपने साथी अनिल बिंद के बाइक पर कोहरौल जा रहे थे। खड़िया बाजार के आगे राजा परसवार पुलिया के पास एकाएक गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
अलाव ताप रही महिलाओं पर गिरी छज्जे की दीवार, मलबे में दबकर एक की मौत
उन्होंने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में स्थानीय परियोजना के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दीपक एवं सुधीर गिरी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।