मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बेलन नदी के पुल पर रविवार की देर रात कोहरे ने दो युवकों की जान ले ली।
लालगंज थाना क्षेत्र के अतरैला गांव निवासी राजकुमार (25)अपने रिश्तेदार मेवालाल (42) के साथ रानीबारी गांव से रात में ई-रिक्शा से ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के देवरी पूरब गांव के लिए निकले थे। रात के समय में सड़क पर अत्यधिक कोहरा था।
ई-रिक्शा बेलन नदी पुल पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई। वाहन चालक रात का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। ई-रिक्शा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। पुलिस को घटना की सूचना किसी राहगीर ने दी।
बरौंधा चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव ने शव को लालगंज थाने पर भिजवाया। थाने पर अग्रेतर कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत किया जा रहा है। घटना के बाद दोनों गांवों का माहौल गमगीन बना हुआ है।