नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर सकुशल वापसी की है। दक्षिण कोरिया से आ रही किम जोंग उन की मौत या फिर कोमा में जाने की ख़बरों को महज अफवाह साबित कर दिया है। बीते मंगलवार को किम जोंग उन उन अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ आपातकालीन बैठक करते नजर आए। उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद एजेंसी KCNA ने किम जोंग उन की तस्वीरें जारी की हैं। इस तस्वीरों में किम पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहे हैं।
North Korean leader Kim calls for prevention efforts against coronavirus, looming typhoon: KCNA https://t.co/QITr7pOuJh pic.twitter.com/cD3iVO9cnn
— Reuters (@Reuters) August 26, 2020
सिद्धांतों की लड़ाई में समर्थन का करना पड़ता है इंतजार : कपिल सिब्बल
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम ने वर्कर्स पार्टी के पोलित ब्यूरो के साथ बैठक की है। उन्होंने कोरोना वायरस और गुरुवार को देश के तट से टकराने जा रहे टायफून से बचाव के निर्देश दिए। हालांकि यह अभी तक पुष्ट नहीं हो सका है कि किम जोंग उन की ये तस्वीरें पुरानी हैं या नई।
इससे पहले दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जंग के ऑफिसर रह चुके चान्ग सॉन्ग-मिन ने दावा किया था कि किम जोंग उन अप्रैल से ही कोमा में हैं। मिन ने कहा था कि किम जोंग की जो भी तस्वीरें आई हैं, वे फर्जी हैं। उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था इन दिनों तबाही के दौर में चल रही है। बाढ़ ने भी देश के हालात बहुत खराब कर रखे हैं।
किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच में दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री जियोन्ग कियोन्ग-डू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लगता है कि किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल कमेटी में ताकतवर विभाग का जिम्मा ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक किम यो ने मंगलवार को ऑर्गनाइजेशन और गाइडेंस डिपार्टमेंट संभाल लिया है।
जियोन्ग ने कहा कि किम यो का आधिकारिक टाइटल ‘फर्स्ट वाइस डायरेक्टर ऑफ दि ऑर्गनाइजेशन ऐंड गाइडेंस डिपार्टमेंट’ है। उन्होंने आगे कहा कि किम यो अमेरिका और दक्षिण कोरिया को लेकर उत्तर कोरिया की रणनीतियों को भी देखती हैं। किम जोंग ने कोरोना के खतरे को देखते हुए केइसोंग शहर में तीन सप्ताह का लॉकडाउन लगाया था। हालांकि बाद में उसकी पुष्टि नहीं हो पाई।