Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये है दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, जानें भारत की क्या है रैंकिंग

UAE Passport

UAE Passport

नई दिल्ली। साल 2024 के आते ही वैश्विक नागरिकता वित्तीय सलाहकार फर्म आर्टन कैपिटल (Arton Capital) ने 2024 की पहली तिमाही के लिए पासपोर्ट (Passport) इंडेक्स जारी कर दिया है। इस इंडेक्स में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पासपोर्ट को सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट मानते हुए पहला स्थान दिया गया है। यूएई के पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 180 है और यह सबसे शक्तिशाली ट्रैवल डॉक्यूमेंट बन गया है।

यूएई के पासपोर्टधारक बिना पूर्व वीजा के 130 देशों की यात्रा कर सकते हैं और वीजा ऑन अराइवल वाले 50 देशों में जा सकते हैं। यूएई का पासपोर्ट इतना शक्तिशाली है कि धारक 123 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं।

गल्फ टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई को विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट (Passport)  बताते हुए आर्टन कैपिटल ने कहा कि यूएई ने सकारात्मक कूटनीति अपनाई है जिस कारण उसका पासपोर्ट इतना मजबूत हुआ है।

इस सूची में दूसर स्थान पर जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड सहित कई देश हैं जिनका मोबिलिटी स्कोर 178 है। यानी इन देशों के पासपोर्टधारी 178 देशों में यात्रा कर सकते हैं। तीसरे स्थान पर स्वीडन, फिनलैंड, लक्जमबर्ग, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड हैं जिनका मोबिलिटी स्कोर 177 है।

भारत का पासपोर्ट (Passport) कितना शक्तिशाली?

आर्टन कैपिटल पासपोर्ट इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट की वैश्विक रैंकिंग 66वीं निर्धारित की गई है। भारतीय पासपोर्ट का मोबिलिटी स्कोर 77 है यानि पासपोर्टधारक 77 देशों की यत्रा कर सकते हैं। भारतीय पासपोर्टधारी 24 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं।

आर्यनगर इलाके में निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत गिरी, ठेकेदार हिरासत में

वहीं, पाकिस्तान ने इस सूची में सबसे नीचे वाले देशों में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तानी पासपोर्ट को 47 मोबिलिटी स्कोर मिला है और यह दुनिया का पांचवां सबसे कम शक्तिशाली ट्रैवल डॉक्यूमेंट बन गया है। पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाले लोगों को दुनिया के केवल 11 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है

Exit mobile version