Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान सुपर लीग की मेजबानी के लिए तैयार हुआ UAE

UAE ready to host Pakistan Super League

UAE ready to host Pakistan Super League

पाकिस्तान सुपर लीग के बचे मुकाबलों का आयोजन UAE में हो सकता है। बता दे अबु धाबी सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है। लेकिन, इसके लिए उसकी एक शर्त पाकिस्तान को माननी पड़ेगी। ESPNcricinfo के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में खेलने वाली सभी टीमों को कोरोना की वैक्सीन लगी होनी चाहिए। UAE ने ये कंडीशन तो रख दी लेकिन इसके साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें भी बढ़ा दी। क्योंकि, PSL में कई देशों के खिलाड़ी खेलते हैं और हर देश का वैक्सीनेशन को लेकर अपना तरीका है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अब इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सभी 6 फ्रेंचाइजियों के साथ मीटिंग करने वाला है, उसके बाद ही वो किसी नतीजे तक पहुंचेगा। उम्मीद की जा रही है कि अब जो भी फैसला होगा वो PSL को लेकर आखिरी होगा। वहीं इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद PSL का आयोजन कराने को लेकर PCB को लताड़ चुके हैं।

‘मिस्टर 360’ एबी डिविलियर्स नहीं करेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट  में वापसी

इस वक्त सारी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. भारत, जहां T20 वर्ल्ड कप होने वाला है, वो इस वक्त कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा आहत है। ” पूर्व पाक कप्तान वैसे जो भी कहें लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार इस कोशिश जुटा है कि PSL का आयोजन हो जाए। मियांदाद का कहना है कि PCB अपने वित्तीय फायदे के लिए लोगों की जिंदगियां दांव पर लगाने में तुला है। अगर चीजें मेरे हाथ में होती तो मैं ऐसा नहीं होने देता। अगर इस माहौल में किसी को कुछ होता है तो कौन जिम्मेदार होगा? PSL-6 को कोरोना के चलते इस साल मार्च में टाल दिया गया था। अब ये टूर्नामेंट जून में शेड्यूल है। लेकिन, फिलहाल वेन्यू को लेकर ऊहापोह की स्थिति की बरकरार हैं।

 

Exit mobile version