Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आधा दर्जन मामलों का आरोपी उबैद अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

arrested

arrested

गोरखपुर। बड़हलगंज थाना में तकरीबन आधा दर्जन मुकदमों का वांछित उबैद अंसारी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है।

गिरफ्तारी खजुरी पाण्डेय फोरलेन बाईपास के पास से हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उबैद को जेल भेज दिया है। थाना बड़हलगंज की पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की है।

बता दें कि थाना बड़हलगंज में तकरीबन आधा दर्जन मामलों में वांछित उबैद को काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी। गुरुवार को यह पुलिस का हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 04/22 में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत कार्रवाई की है और जेल भेज दिया है। उबैद अन्सारी पुत्र शमसे आलम तहना क्षेत्र के महादेवा मुहल्ला का निवासी है। इसकी गिरफ्तारी खजुरी पाण्डेय फोरलेन बाईपास के पास से हुई।

इन मामलों में दर्ज है मुकदमा

  1. मुकदमा अपराध संख्या 04/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना बड़हलगंज
  2. मुकदमा अपराध संख्या Nil /12 भारतीय दंड संहिता की धारा 41, 411, 419, 420, 467, 468 थाना बड़हलगंज
  3. मुकदमा अपराध संख्या 129/12 में भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 411 थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
  4. मुकदमा अपराध संख्या 214/12 में भारतीय दंड विधान की धारा 379, 411, थाना बड़हलगंज
  5. मुकदमा अपराध संख्या 448/16 में भारतीय दंड विधान की धारा 357, 380, 411 थाना बड़हलगंज
  6. मुकदमा अपराध संख्या 1140/20 में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 थाना बड़हलगंज
Exit mobile version