Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘उड़ान’ फेम कविता चौधरी का निधन, यूजर्स बोले- यह हमारी हीरो थीं

Kavita Chaudhary

Kavita Chaudhary

मशहूर टीवी सीरियल उड़ान (Udaan) की लीड एक्ट्रेस कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) इस दुनिया में नहीं रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उड़ान 1989 में टेलीकास्ट होने वाला दूरदर्शन का पॉप्युलर सीरियल था। इसकी कहानी कविता की बहन कंचन चौधरी की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड थी।

कविता (Kavita Chaudhary) के निधन की खबर से 80 के दशक में उनका सीरियल देखने वाले दर्शक दुखी हैं। एक व्यूअर ने कमेंट किया है, जब हम बच्चे थे तब यह हमारी हीरो थीं। एक ने लिखा है, वह 80 के दशक में हमारे वक्त की एक्ट्रेस थीं, बहुत ही ग्रेसफुल एक्ट्रेस रही हैं। एक और ने लिखा है, ये तो वही है ना उड़ान वाली, बचपन में इनका सीरियल देखते तो सोचते थे कि हम भी ऐसे ही बनेंगे। भगवान इनकी आत्मा को शांति दे।

कविता (Kavita Chaudhary) ने निभाया था बहन का रोल

उड़ान सीरियल भारत की प्रथम महिला डीजीपी कंचन चौधरी की कहानी थी। कंचन का निधन हो चुका है। कविता चौधरी (Kavita Chaudhary) उनकी छोटी बहन थीं। कविता ने ही उड़ान में कंचन का रोल प्ले किया था।

Exit mobile version