मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें सुबह 8 बजे रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उद्धव ठाकरे के हार्ट में ब्लॉकेज की जांच की जा रही है। साथ ही संभावना है कि शिवसेना प्रमुख (Uddhav Thackeray) की एंजियोग्राफी हो सकती है।
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की इससे पहले साल 2012 में 16 जुलाई को एंजियोप्लास्टि हुई थी। उन्हें सीने में दर्द की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और तीनों आर्टरी में मौजूद ब्लॉकेज को हटाया गया।
Bahraich Violence: हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे STF चीफ, अमिताभ यश का रौद्र रूप देख भागे उपद्रवी
2012 में एंजियोप्लास्टि होने के बाद एक बार फिर उन्हें हार्ट में दर्द की शिकायत हुई थी, इसी के चलते साल 2016 में उनकी लीलावती अस्पताल में एंजियोग्राफी हुई थी।