Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्र पर बरसे उद्धव ठाकरे , बोले- हम करें तो पाप और वो करें तो पुण्य, ऐसे नहीं चलेगा

 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ डिजिटल बैठक में विपक्ष शासित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेशों के अधिकारों के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होने पर जोर दिया गया। सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुआवजे का पूरा भुगतान करना चाहिए। सोनिया गांधी ने यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी से जुड़ा मुआवजा देने से इनकार करना राज्यों और जनता के साथ छल है।

तो यूपी फिर होगा लॉकडाउन? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना पर सरकार से मांगा एक्शन प्लान

इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम करें तो पाप और वो करें पुण्य। ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला हमें करना है कि हमको लड़ना है या डरना है। ठाकरे ने कहा कि आम आदमी की ताकत सबसे बड़ी होती है, उसकी आवाज सबसे ऊंची होती है और अगर कोई उसे दबाने की कोशिश करे तो उसकी आवाज उठानी चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है।

‘बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में हम क्या करेंगे?’

उद्धव ठाकरे ने अमेरिका में स्कूल-कॉलेज खोले जाने पर बनी स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका से एक रिपोर्ट आई थी कि जब वहां स्कूल खोले गए थे तो लगभग 97,000 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। अगर ऐसी स्थिति यहां बन गई तब हम क्या करेंगे?

Exit mobile version