नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद विपक्ष हार का ठीकरा इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर फोड़ना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने जहां ईवीएम को मोदी वोटिंग मशीन करार दिया है। वहीं अब एक बार फिर उदित राज ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा कि भाजपा का पांच प्रतिशत वोट शेयर घटा है तो उसकी सीटें कैसे बढ़ी?
दीपावली से लेकर छठ पर्व तक बरतें व्यापक सावधानी : सीएम योगी
उदित राज ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा का बिहार में वोट शेयर 5 प्रतिशत गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ीं? राजद का वोट शेयर 5 प्रतिशत बढ़ा लेकिन सीटें कम हुईं। भाजपा का वोट बैंक कम है, ज्यादा से ज्यादा 15 सीटें आनी थीं। ग्रामीण इलाके में ज्यादातर एनडीए जीती है जबकि इनका शहरी बेस है। ईवीएम में सेटिंग हुई है।
भाजपा का बिहार में वोट शेयर 5% गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी? राजद का वोट शेयर 5% बढ़ा लेकिन सीटें कम हुईं।भाजपा का वोट बैंक कम है ,ज़्यादा से ज़्यादा 15 सीटें आनी थीं। ग्रामीण इलाक़े में ज़्यादा NDA जीती है जबकि इनका शहरी बेस है।EVM में सेट्टिंग हुई।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 13, 2020
इससे पहले 10 नवंबर को मतगणना के दिन भी उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने लिखा था, ‘जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती? अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रंप हार सकते थे?
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष: श्रीनिवास
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 को लेकर मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा मांग किए जाने पर मतगणना से जुड़े दस्तावेज और वीडियो फुटेज आदि उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।