उत्तर प्रदेश में उद्यमी मित्रों (Udyami Mitra) की बड़ी संख्या में नियुक्ति होने वाली है। निवेशकों की समस्याओं के निस्तारण और उनकी हर तरह से मदद करने के लिए तत्पर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत 9 मार्च तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Udyami Mitraकी नियुक्ति उनकी शिक्षा, कार्य अनुभव एवं अन्य मापदंडों के आधार पर की जाएगी। इस बीच योगी सरकार ने उन्हें 50 अंकों का वेटेज देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उनका इंटरव्यू और कंप्यूटर टेस्ट भी लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना (Mukhyamantri Udyami Mitra Yojna) के तहत उद्यमी मित्रों को नियुक्ति में कुल 50 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। इसे चार कैटेगरी ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। ए कैटेगरी में एमबीए में 60 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी को 10 अंकों, 70 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी को 15 अंकों, 75 प्रतिशत अंक पाने वाले को 17।50 अंकों और 80 प्रतिशत अंक पाने वाले को 20 अंकों का वेटेज दिया जाएगा।
उद्यमी मित्रों (Udyami Mitra) के लिए स्कीम
यूपी में योगी सराकर उद्यमी मित्र योजना के तहत उद्यमी मित्रों की नियुक्ति करने जा रही है। इस Govt Scheme के तहत बी कैटेगरी में अन्य मापदंडों के आधार पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। इसमें प्रतिष्ठित संस्थान IIT और IIM से एमबीए करने पर 3 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। वहीं सेंट्र्ल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, एनआईटी से एमबीए करने पर नवीनतम NIRF Ranking के आधार पर वेटेज दिया जाएगा।
इस स्कीम के तहत 1 से 30 रैंकिंग पर 3 अंकों का वेटेज जबकि 31 से 50 रैंकिंग पर 2 अंकों का वेटेज और 51 से ऊपर रैंकिंग पर 1 अंक का वेटेज दिया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा पुरस्कार पाने पर 2 अंकों का वेटेज दिया जाएगा।
कार्य अनुभव से मिलेगा वेटेज
सी कैटेगरी में कार्य अनुभव पर कुल 20 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। इसमें 1 साल से अधिक लेकिन 2 वर्ष से कम अनुभव पर 10 अंकों, 2 वर्ष या 2 वर्ष से अधिक लेकिन 3 वर्ष से कम अनुभव पर 15 अंकों और 3 वर्ष या 3 वर्ष से अधिक अनुभव पर 20 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। इस स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें।
सेलेक्शन प्रोसेस
UP Udyami Mitra Scheme के तहत डी कैटेगरी में देश की टॉप कंपनी फॉरच्युन ग्लोबल, ईकोनॉमिक्स टाइम्स, फोबर्स ग्लोबल, एशिया बेस्ट अथवा किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत होने पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। इन सभी मानकों पर खरे उतरने के बाद रिक्तियों की संख्या का तीन गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें 25 अंकों का इंटरव्यू होगा और 10 अंकों का कम्प्यूटर टेस्ट होगा।