Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MBBS समेत यूजी कोर्स में नहीं होगा पुनर्मूल्यांकन

Medical Counselling Committee

बिहार मेडिकल एडमिशन

भोपाल| मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस सहित सभी अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स में अब पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा। कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र यदि परीक्षा में फेल होते हैं या फिर वह अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो वह पुनर्मूल्यांकन नहीं करा सकेंगे।

दरअसल, विश्वविद्यालय आगामी परीक्षाओं से यूजी कोर्स में पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था बंद कर मॉडरेशन स्कीम लागू कर रहा है। इसमें विश्वविद्यालय यह दावा कर रहा है कि वह 100 प्रतिशत सही रिजल्ट घोषित करेगा।

रोड्स स्कॉलरशिप के लिए चुने गए 32 छात्रों में चार भारतवंशी

इसके लिए वह अंतिम रिजल्ट घोषित करने से पहले ही रिजल्ट को मॉडरेट कराएगा। इसके लिए अलग-अलग फॉर्मूले तैयार किए गए हैं। इसके तहत एक बार रिजल्ट तैयार होने के बाद 5 प्रतिशत छात्रों की उत्तरपुस्तिका का रेंडमली मॉडरेशन कराया जाएगा, ताकि पहली बार तैयार हुए रिजल्ट का परीक्षण हो सके।

मॉडरेशन स्कीम लागू करने पीछे विवि के पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया पर खड़े होने वाले सवालों पर रोकथाम करना है।

दो अन्य फॉर्मूले भी किए गए तैयार दो अन्य तरह के फॉर्मूला भी तैयार किए गए हैं। इसके तहत ऐसे छात्र जो संबंधित परीक्षा में फेल होंगे, उनमें लास्ट के 10% छात्रो का मॉडरेशन कराया जाएगा। इसमें इनकी उत्तरपुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन कराया जाएगा।

Exit mobile version