Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UGC ने इन फेलोशिप की बढ़ाई राशि, अब हर महीने मिलेंगे इतने पैसे

MPPSC

MPPSC

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने साइंस, ह्यूमेनिटीज व सोशल साइंस में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF), सीनियर रिसर्च फेलोशिप, सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप, डॉ डीएस कोठारी पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप (डीएसकेपीडीएफ) और महिलाओं के लिए पोस्ट- डॉक्टरेट फेलोशिप की राशि को संशोधित किया गया है. यूजीसी के एक बयान में कहा गया है कि नामित यूजीसी योजनाओं में फेलोशिप की बढ़ी हुई दरें केवल मौजूदा लाभार्थियों पर लागू होंगी.

यूजीसी की 20 सितंबर को आयोजित 572वीं बैठक में फेलोशिप (UGC Fellowship) की संशोधित दरों पर विचार-विमर्श के बाद मंजूरी दी गई. नई फेलोशिप राशि के बारे में अधिक जानकारी यहां दी गई है-

साइंस, ह्यूमेनिटीज व सोशल साइंस में जेआरएफ

पिछली राशि (प्रतिमाह): 2 वर्षों के लिए 31,000 रुपये.
नई राशि (प्रतिमाह): 2 वर्षों के लिए 37,000 रुपये प्रतिमाह.

साइंस, ह्यूमेनिटीज व सोशल साइंस में एसआरएफ

पिछली राशि (प्रतिमाह): शेष कार्यकाल के लिए 35,000 रुपये प्रतिमाह.
नई राशि (प्रतिमाह): शेष अवधि के लिए 42,000 रुपये प्रतिमाह.

सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप

पिछली राशि (प्रतिमाह): 2 वर्षों के लिए 31,000 रुपये प्रतिमाह.
नई राशि (प्रतिमाह): 2 वर्षों के लिए 37,000 रुपये प्रतिमाह.

डॉ. डीएस कोठारी पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप

हायर पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप-

पिछली राशि (प्रतिमाह): पूरे कार्यकाल के लिए 54,000 रुपये प्रतिमाह.
नई राशि (प्रतिमाह): पूरे कार्यकाल के लिए 67,000 रुपये प्रतिमाह.

पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप

पिछली राशि (प्रतिमाह): पहले वर्ष के लिए 47,000 रुपये, दूसरे वर्ष के लिए 49,000 रुपये और तीसरे वर्ष के लिए 54,000 रुपये प्रतिमाह.

UP PET एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम

नई राशि (प्रतिमाह): पहले वर्ष के लिए 58,000 रुपये, दूसरे वर्ष के लिए 61,000 रुपये, तीसरे वर्ष के लिए 67,000 रुपये प्रतिमाह.

महिलाओं, एससी/एसटी के लिए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप

डॉ. एस राधाकृष्णन पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप

पिछली राशि (प्रतिमाह): पहले वर्ष के लिए 47,000 रुपये, दूसरे वर्ष के लिए 49,000 रुपये और तीसरे वर्ष के लिए 54,000 रुपये प्रतिमाह.

नई राशि (प्रतिमाह): पहले वर्ष के लिए 58,000 रुपये, दूसरे वर्ष के लिए 61,000 रुपये, तीसरे वर्ष के लिए 67,000 रुपये प्रतिमाह.

यूजीसी ने कहा कि मकान किराया भत्ते की गणना के लिए प्रतिशत, जब भी लागू हो, फेलोशिप राशि पर आधारित होगा, फेलोशिप की संशोधित दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू होंगी.

Exit mobile version