नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जामिनेशन (UGC NET 2021) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार UGC-NET दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की (Answer Key) चेक कर सकते हैं।
ugcnet.nta.nic.in पर जारी नोटिस के मुताबिक, इस आंसर की (UGC NET 2021 Answer Key) पर उम्मीदवार 24 जनवरी तक आपत्ति यानी ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि UGC NET 2021 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 21 जनवरी को जारी की गई है।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
-सबसे पहले ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
-अब “Display of Key Challenge for UGC NET December 2020 and June 2021” पर क्लिक करें।
-मांगी गई डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
-आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
-इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकल लें।
ISI के कहने पर हुई थी कश्मीरी पंडित सुशील की हत्या, 50 लाख में हुआ था मौत का सौदा
बता दें कि एनटीए द्वारा UGC NET परीक्षा 20 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक, फिर 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक और 4 जनवरी 2022 से 5 जनवरी 2022 तक 81 विषयों के लिए कुल 3 चरणों में आयोजित की गई थी।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।