Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UGC NET Exam 2021 की तारीखों का ऐलान, 2 मई से शुरू होंगे पेपर

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 2 मई से परीक्षा आयोजित करेगी। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को आयोजित की जाएगी।

यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 2 मार्च तक उपलब्ध होंगे और उम्मीदवारों को 3 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा करने की अनुमति होगी।

बिजली, रेलवे, परिवहन आदि क्षेत्रों के निजीकरण का विरोध करेगी ‘आप’

बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन संबद्ध विश्वविद्यालयों में जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए किया जाता है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे और एक ही दिन में दो शिफ्ट्स में आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आज से परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से पोर्टल पर उपलब्ध सभी डिटेल्स देख सकेंगे।

Exit mobile version