Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UGC NET एजगम की डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

Examination

Examination

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 कंबाईड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यूजीसी नेट (UGC NET 2022 Date) की परीक्षा 8 जुलाई, 9, 11, 12 और 12 अगस्त, 13, 14 अगस्त को आयोजित की जाएगी। एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ugcnet.nta.nic.in पर विस्तृत डेटशीट अपलोड करेगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूजीसी और एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट (UGC NET Datesheet) देख पाएंगे। यूजीसी के अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि परीक्षाएं 8 जुलाई से शुरू होंगी।

जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट आवेदन पत्र भरा और जमा किया है वे जल्द ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।एनटीए यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। यूजीसी नेट 2022 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मई 2022 तक का समय दिया गया था। वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 31 मई और 1 जून विंडो खोला गया था। उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एग्जाम की डेट को देखते हुए अपनी तैयारी और बेहतर कर सकते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेशर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर’ के लिए एक आयोजित की जाती है।

यूजीसी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूजीसी ने उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यदि किसी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्त आती है तो एनटीए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। सभी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 8076535482 और 7703859909 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

Exit mobile version