Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UGC NET एग्जाम का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

UGC NET

UGC NET

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) 2024 का शेड्यूल घोषित कर दिया है। उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से शेड्यूल देख सकते हैं। नोटिस के अनुसार, UGC NET जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में फिर से आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना की अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले एनटीए वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर प्रदर्शित की जाएगी।

इससे पहले यह परीक्षा 18 जून को पेन और पेपर फॉर्मेट में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक थी। अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इस बार परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। दरअसल, इसी महीने की 18 तारीख को हुई UGC NET की परीक्षा पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दी थी।

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए थे। इनमें बताया गया था कि 18 जून को आयोजित ऑफलाइन हुई परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। इसके बाद इस परीक्षा को रद्द करके दोबारा आयोजित करने का फैसला किया गया था। परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई कर रही है।

UP Board 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें स्कोरबोर्ड

शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून, 2024 को देश के कई शहरों में UGC NET जून 2024 की परीक्षा आयोजित की थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी।

वहीं इसके अगले दिन ही 19 जून, 2024 को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट मिले थे।

Exit mobile version