Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के लिए जारी कीं रिवाइज्ड गाइडलाइंस

UGC

यूजीसी

नई दिल्ली| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंडर ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर  (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर (पीजी) के नए अकादमिक सत्र 2020-2021 के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक कैलेंडर को संशोधित करने के लिए गठित एक समिति के दिशा-निर्देशों को यूजीसी ने स्वीकार कर लिया और इसी के मुताबिक आयोग ने नई गाइडलाइंस और नया कैलेंडर जारी किया है।

कैलाश खेर ने गाया ‘मनमोहक मोर’, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया गाना

संशोधित गाइडलाइंस के मुताबिक यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए नया सत्र (2020-21) 1 नवंबर से शुरू होगा। यानी 1 नवंबर से फर्स्ट ईयर के छात्रों की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट कर नई गाइडलाइंस जारी कीं।

आयोग ने सभी विश्वविद्यायों से कहा है कि यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी हो जानी चाहिए। यूजीसी की ओर से जारी रिवाइज्ड कैलेंडर के मुताबिक परीक्षाएं 8 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 के बीच आयोजित होंगी।

शिक्षा की स्थिति पर चर्चा के लिए यूनेस्को में 22 अक्टूबर को होगा विशेष सत्र

यूजीसी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ”फर्स्ट ईयर में मेरिट / एंट्रेंस के आधार पर होने वाले दाखिले अक्टूबर अंत तक पूरे हो जाने चाहिए। खाली सीटें 30 नवंबर तक भर जानी चाहिए। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देश दिया है कि पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सत्र 2020-2021 के लिए सप्ताह में छह दिन पढ़ाई होनी चाहिए। इसके अलावा इस वर्ष की सर्दियों की छुट्टियों और अगले वर्ष की गर्मियों की छुट्टियों में भी कटौती होनी चाहिए। इससे उनका फाइनल रिजल्ट समय पर जारी होगा और डिग्री भी समय पर दे दी जाएगी।

Exit mobile version