नई दिल्ली| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों को निकटवर्ती जिला अस्पतालों और सरकारी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीनें उपलब्ध करवाने को कहा है।
SSC SI भर्ती (Fire) परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट कर दिया जारी
यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने बताया कि कोविड-19 जांच की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि और आरटी-पीसीआर मशीनें लगाकर जांच केंद्रों को मजबूत किया जाए। शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों के विभिन्न विभागों में इस तरह की मशीनें बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं और इनसे आरटी-पीसीआर जांच हो सकती है।
राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड आज नहीं किए जाएंगे जारी
फिलहाल, इन मशीनों का किसी महत्वपूर्ण काम के लिए इस्तेमाल नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर सभी उच्च शिक्षा संस्थानों और अनुसंधान संस्थानों को स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के साथ विचार-विमर्श करने को कहा गया है। कोविड-19 की जांच के लिए 31 अगस्त तक जिला अस्पतालों और सरकारी प्रयोगशालाओं में अस्थाई आधार पर मशीनें लगाने का अनुरोध किया गया है।