आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़ी प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिससे अब आधार में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां अपडेट करना पहले से कहीं आसान और तेज़ हो जाएगा।
1 नवंबर 2025 से अब लोगों को आधार अपडेट करवाने के लिए आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये काम आप घर बैठे कुछ क्लिक में ऑनलाइन कर सकेंगे। UIDAI का यह कदम आधार सेवाओं को और सुरक्षित, यूज़र फ्रेंडली और समय बचाने वाला बनाने की दिशा में बड़ा कदम है
पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट प्रक्रिया
पहले आधार में कोई भी सुधार कराने के लिए केंद्र पर जाना जरूरी था। लेकिन अब पूरा प्रोसेस UIDAI पोर्टल के ज़रिए ऑनलाइन हो जाएगा। यूज़र्स द्वारा दी गई जानकारी की डिजिटल वेरिफिकेशन सरकार से जुड़े डॉक्युमेंट्स जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड से होगी। इससे प्रोसेस तेज़ और भरोसेमंद बनेगा।
आधार-पैन लिंक की नई डेडलाइन
नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी पैन कार्ड धारकों को 31 दिसंबर 2025 तक अपना आधार लिंक कराना जरूरी होगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो 1 जनवरी 2026 से उसका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा और टैक्स या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में मान्य नहीं रहेगा।
डिजिटल KYC और पेपरलेस प्रोसेस
– अब बैंक और वित्तीय संस्थानों में KYC प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस होगी। यूज़र KYC कर सकते हैं।
– आधार OTP वेरिफिकेशन से
– वीडियो KYC के ज़रिए
– या वैकल्पिक रूप से इन-पर्सन वेरिफिकेशन से
नई फीस स्ट्रक्चर
– UIDAI ने आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए नई फीस तय की है, जो 1 नवंबर से लागू होगी
– नाम, पता या मोबाइल अपडेट: ₹75
– बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो): ₹125
– बच्चों (57 साल, 1517 साल) के लिए फ्री बायोमेट्रिक अपडेट
– ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेट 14 जून 2026 तक फ्री, उसके बाद ₹75
– आधार रीप्रिंट: ₹40
– घर बैठे एनरोलमेंट सर्विस: पहले व्यक्ति के लिए ₹700, उसी पते पर बाकी लोगों के लिए ₹350
UIDAI का मानना है कि इस डिजिटल सिस्टम से यूज़र्स मिनटों में अकाउंट खोल सकेंगे या वेरिफिकेशन पूरा कर पाएंगे। हालांकि, UIDAI ने साफ कहा है कि आधार-पैन लिंक की डेडलाइन बेहद अहम है, इसे मिस करना टैक्स और बैंकिंग से जुड़े कामों में दिक्कतें खड़ी कर सकता है।









