Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रूस के खिलाफ यूक्रेन को मिला हैकर ग्रुप का साथ, सरकारी वेबसाइट्स को बनाया निशाना

Hack

hacker

कीव। Ukraine पर लगातार साइबर हमले (Cyber Attack) हो रहे हैं। इसके लिए उसने रूस (Russia) को जिम्मेदार ठहराया है। अब हैकर (Hackers) के Anonymous ग्रुप ने रूस के खिलाफ साइबर वार (Cyber War) शुरू कर दिया है। इसमें दावा किया गया है कई रूस की सरकारी वेबसाइट्स (Government Websites) को निशाना बनाकर उसे बंद कर दिया गया है।

इस ग्रुप को रिप्रजेंट करने का दावा करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट ने दावा किया कि उन लोगों ने रूस की सरकार के खिलाफ साइबर-वार की शुरुआत कर दी है। ये भी दावा दिया गया है यूक्रेन में रूसी मिलिट्री एक्शन के कारण रूस की दर्जनों वेबसाइट्स को निशाना बना कर डाउन कर दिया गया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति का छलका दर्द, कहा- सब डर गए, हमें रूस से लड़ने को अकेला छोड़ा

एक रूसी न्यूज साइट के अनुसार रूस सरकार की वेबसाइट्स, रक्षा मंत्रालय जैसी कई वेबसाइट्स इस साइबर अटैक्स के कारण डाउन रहे। कुछ वेबसाइट्स स्लो हो गए जबकि कई वेबसाइट्स को ऑफलाइन कर दिया गया। ये सारा दिन चलता रहा।

इससे जुड़े एक अकाउंट की ओर से ट्वीट किया गया कि हमलोग legion हैं, पुतिन के समय जिनलोगों की जानें गई उसे नहीं भूलेंगे। इसी से जुड़े दूसरे अकाउंट ने ट्वीट किया पुतिन का समय गया अब इस अटैक से रिकवर में करने में काफी दिक्कत आएगी। रिपोर्ट के अनुसार न्यूज साइट RT.Com पर रूसी प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप लगाकर निशाना बनया गया।

Ukraine-Russia War: अमेरिका ने यूक्रेन में सेना भेजने से किया इंकार, जताई ये आशंका

डिसेंट्रलाइज्ड कलेक्टिव होने की वजह से Anonymous के पास कोई सेंट्रल लीडरशीप नहीं है। इस वजह से बड़े राजनीतिक मतभेद के कारण उत्पन्न विवाद के लिए इसका ऑपरेशन जाना जाता है। Anonymous से जुड़े हैकर्स इससे पहले भी इस तरह के अटैक करते रहे हैं।

Anonymous के हैकर्स इससे पहले अमेरिकी सरकार की वेबसाइट्स, सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (CIA), Westboro Baptist Church, ISIS, Church of Scientology और Epilepsy Foundation को साल 2008 में टारगेट कर चुके हैं। Anonymous का दावा है ये प्राइवेसी की रक्षा के लिए काम करता है।

Exit mobile version