नई दिल्ली। यूक्रेन के खिलाफ शुरू हुई रूस की सैन्य कार्रवाई का आज पूरी दुनिया के शेयर बाजार (Share Market) पर जबरदस्त असर पड़ा है। यूक्रेन पर रूस (Ukraine-Russia War) ) के हमले का भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर भी इतना जबरदस्त प्रभाव पड़ा है कि आज कारोबार के शुरुआती आधे घंटे में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2,084.33 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि उसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण शेयर बाजार में कुछ सुधार जरूर हुआ है, लेकिन बाजार जोरदार गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 1,813.61 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 55,418.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती मिनट से ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 2,084.33 अंक का गोता लगाकर 55,147.3 अंदर तक गिर गया।
शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 799 अंक लुढ़का
शेयर बाजार में आई इस जोरदार गिरावट के बाद बाजार को संभालने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आया। डीआईआई की खरीदारी के बावजूद बाजार में बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 1,819.35 अंक यानी 3.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,412.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Ukraine-Russia War: धमाकों से दहला यूक्रेन, रूस ने कीव में दागी मिसाइलें
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज नेगेटिव सेंटिमेंट्स की वजह से 514.35 अंक की गिरावट के साथ 16,548.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण शेयर बाजार में मची भगदड़ के बीच शुरुआती आधे घंटे के दौरान जमकर बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 609.60 अंक की गिरावट के साथ 16,453.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले
बाजार में आई इस जोरदार गिरावट के बाद हालात को संभालने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्टिव होकर चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। घरेलू संस्थागत निवेशकों की बाइंग एक्टिविटी के कारण निफ्टी की स्थिति में सुधार आया और शुरुआती 1 घंटे कारोबार में ही ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 70 अंक तक ऊपर आ गया। 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 537.10 अंक यानी 3.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,526.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में कोहराम, निवेशकों के डूबे 12 लाख करोड़
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी यूक्रेन और रूस के यूद्ध का शेयर बाजार पर असर नजर आया। इसकी वजह से शेयर बाजार ने बड़ी कमजोरी के साथ ही प्री ओपेनिंग में कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 1,108.54 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,123.52 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 427 अंक यानी 2.50 प्रतिशत गिरकर 16,636.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 57,232.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 17,063.25 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।