Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ukraine-Russia Crisis: कीव से 242 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा पहुंचा Air India का विमान

air india

air india

कीव। यूक्रेन-रूस विवाद (Ukraine-Russia Crisis) गहराने के बाद भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे इंडियंस को निकालने का मिशन शुरू कर दिया है। बात दें कि मंगलवार को एयर इंडिया (Air India) के जहाज AI1946 ने कीव से उड़ान भरी। जानकारी के मुताबिक ये जहाज दिल्ली में रात करीब 11:45 बजे पहुंचा। इस विमान से यूक्रेन में रहने वाले 242 भारतीयों को लाया गया। बता दें कि एयर इंडिया के विमान से भारत पहुंचने वाले लोगों को रिसीव करने के लिए उनके परिजन पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे।

Ukraine Crisis: कार में ब्लास्ट के साथ गैस पाइपलाइन उड़ाई, कल स्कूल पर दागे थे रॉकेट

यूक्रेन के लिए एयर इंडिया के विमान ने पहली उड़ान आज सुबह 7:30 बजे भरी थी। इसमें पूरी क्षमता के साथ 242 लोगों को लाया गया। एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में भारतीय लोगों को यूक्रेन से लाया गया।

बता दें कि अभी 24 और 26 फरवरी को भी एयर इंडिया के विमान यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए उड़ान भरेंगे। एयर इंडिया ने इससे पहले यूक्रेन के लिए कभी कोई कोई फ्लाइट नहीं चलाई, लेकिन संकट में घिरे भारतीयों को बचाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है कि एयर इंडिया की फ्लाइटें वहां जाएंगी और भारतीय नागरिकों को निकालकर लाएंगी।

Ukraine Crisis: अगर युद्ध किया तो…, बाइडेन ने पुतिन को दी चेतावनी

एयर इंडिया की तरफ से बताया कि अगले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भारत से यूक्रेन के लिए 256 सीटों वाली बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ानें भेजी जाएंगी। यूक्रेन से भारत आने वाले नागरिक एयर इंडिया की बुकिंग ऑफिसों, वेबसाइट्स, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग शुरू कर सकते हैं।

Exit mobile version