कीव। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने जानकारी देते हुए कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (kyiv) में अब कोई भी भारतीय (Indians) नहीं फंसा है। पूरे यूक्रेन से अभी तक 12 हजार छात्रों को निकाला जा चुका है। जबकि यूक्रेन के खारकीव समेत दूसरे इलाके में अब भी 8000 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला का कहना है कि कल प्रधानमंत्री ने कीव से भारतीयों को निकालने के हमारे प्रयासों में मदद के लिए स्लोवाक गणराज्य और रोमानिया के अपने समकक्षों से बात की थी।
Y’day PM spoke to his counterparts from Slovak Republic & Romania to seek assistance in continued support to our evacuation efforts. He has just now spoken to President of Poland in a similar endeavour. He also received calls from Presidents of France & EU Commission:Foreign Secy pic.twitter.com/U52dXM3nHU
— ANI (@ANI) March 1, 2022
यूक्रेन में फंसे यूपीवासियों के लिए BJP ने जारी की हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे कर सकते हैं सम्पर्क
इसी प्रयास में उन्होंने अभी-अभी पोलैंड के राष्ट्रपति से भी बात की है। उन्हें फ्रांस और यूरोपीय संघ आयोग के राष्ट्रपतियों से भी फोन आ चुके हैं।