Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ukraine-Russia War: विस्फोट के बाद Black Sea में डूबा जहाज कार्गो शिप, चार क्रू मेंबर लापता

ओडेसा। यूक्रेन के ओडेसा शहर के पास ब्लैक सी (Black Sea) में गुरुवार को एक मालवाहक जहाज (Cargo Ship) डूब (Sink) गया। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद जहाज के क्रू मेंबर के चार सदस्य लापता हैं। इनमें से दो क्रू मेंबर एक लाइफ बोट पर सवार थे। फिलहाल, इन चारों का कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, एस्टोनियाई कार्गो शिप (Estonian cargo ship) के डूबने का कारण एक बारूदी सुरंग में विस्फोट बताया जा रहा है। शिप के मैनेजर ने बताया कि एस्टोनियाई स्वामित्व वाला मालवाहक जहाज हेल्ट गुरुवार को ओडेसा के यूक्रेनी बंदरगाह पर एक विस्फोट के बाद डूब गया।

Ukraine-Russia War: सात दिनों में दस लाख लोगों ने यूक्रेन से किया पलायन

विस्टा शिपिंग एजेंसी के प्रबंध निदेशक इगोर इल्वेस ने रॉयटर्स को बताया कि चालक दल के दो सदस्य समुद्र में एक लाइफ बोट पर थे, जबकि चार अन्य का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Exit mobile version