Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ukraine-Russia War: खारकीव में हुई भारतीय छात्र की मौत,MBBS करने गया था नवीन

कीव। यूक्रेन (Ukraine) और रूस के युद्ध के छठा दिन है। इसी बीच खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि खारकीव में हुई गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत हो गयी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके मंगलवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों से बात की है और आग्रह किया है कि भारतीय बच्चों को सेफ पैजेस दिया जाये, ताकि उन्हें खारकीव शहर एवं युद्धग्रस्त अन्य क्षेत्रों से सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

कर्नाटक का रहने वाला है छात्र

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मृतक छात्र के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि मंगलवार की सुबह यूक्रेन में हुई भीषण गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी। बताया कि खारकीव में यह छात्र गोलीबारी का शिकार हो गया। संबंधित देशों के राजदूतों को बुलाकर भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने में मदद करने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मृतक कर्नाटक के चलागिरी का रहने वाला बताया जाता है। उसका नाम नवीन शेखर पारा बताया जा रहा है।

यूक्रेन से भारतीयों को रेस्क्यू करेंगे एयरफोर्स के विमान, पीएम मोदी ने दिया ये आदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हुई गोलीबारी और बमबारी में किसी भारतीय की मौत का यह पहला मामला है। युद्ध लगातार 6 दिनों से जारी है। भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि हर हाल में वे यूक्रेन छोड़ दें। भारत ने युद्ध शुरू होने से पहले अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कह दिया था। बता दें कि मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए हजारों छात्र यूक्रेन जाते हैं।

Exit mobile version