कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine-Russia War) का शुक्रवार को 16वां दिन है। रूस की सेना राजधानी कीव (Kyiv) के और करीब पहुंच गई है। रशियन सेना ने यूक्रेन के दूसरे छोर पर स्थित लुत्स्क (lutsk), निप्रो (nipro city) और इवानो-फ्रैंकिवस्क (Ivano-Frankivsk) शहर पर हवाई हमला किया है। यूक्रेन की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा ने कहा है कि निप्रो के रिहायशी इलाकों में रशियन सेना के तीन हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
लुत्स्क के मेयर ने शहर में हवाई क्षेत्र के पास विस्फोट होने की पुष्टि करते हुए लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि वह अमेरिका के साथ मिलकर बायोलॉजिकल और केमिकल हथियार तैयार कर रहा है।
रूसी सेना ने कीव को चारों ओर से घेरा, शहरों पर हमले जारी
रूस के इस आरोप पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘मैं एक योग्य देश का योग्य राष्ट्रपति और दो बच्चों का पिता हूं। मेरी जमीन पर कोई बायोलॉजिकल और केमिकल हथियार नहीं है। पूरी दुनिया और रूस भी यह बात जानते हैं। अगर रूस हमारे खिलाफ ऐसा कुछ करता है तो कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।’ उल्लेखनीय है कि अमेरिका पहले ही रूस के ऐसे दावों को खारिज कर चुका है।
इस बीच रूस ने यूक्रेन के चार बड़े शहरों को घेर लिया है। रशियन सेना राजधानी कीव की सीमा के बिलकुल करीब पहुंच चुकी है। ताबड़तोड़ रूसी हमले के बावजूद पूरब में खार्किव अभी यूक्रेन के पास है। उत्तर पूर्व में स्थित सूमी को रूसी सैनिकों ने घेर रखा है।
Ukraine-Russia War: जंग में यूक्रेन के 202 स्कूल, 34 अस्पताल तबाह
बावजूद इसके मानवीय गलियारा के जरिए यहां से हजारों लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे हैं। राजधानी कीव की सीमा पर चारों ओर रूसी सैनिकों की बख्तरबंद गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। पिछले दो दिनों में यूक्रेन के सूमी और कीव से करीब 80 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।