Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ukraine-Russia War: विश्व के सबसे बड़े विमान को रूसी सेना ने मार गिराया

Antonov-225 Maria

Antonov-225 Maria

कीव। यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia War) में छिड़े युद्ध में रूसी सेना ने दुनिया के सबसे बड़े विमान को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यूक्रेन (Ukraine) में बने दुनिया के सबसे बड़े विमान एंटोनोव-225 मरिया (Antonov-225 Maria) को कीव (Keiv) के पास स्थित होस्टोमेल एयरपोर्ट पर रूस के हमले में मार गिराया गया।

रूसी सेना ने इस विमान पर हमला किया था, जिसके बाद इसमें आग लग गई। इस विमान को यूक्रेन की सरकारी डिफेंस कंपनी यूक्रोबोरोनप्रोम ने तैयार किया था। रविवार को यूक्रेन ने इस विमान के मार गिराए जाने की पुष्टि की। यूक्रेन की डिफेंस कंपनी ने रविवार को टेलीग्राम पर अपने सबसे बड़े विमान को मार गिराए जाने की जानकारी दी।

Ukraine-Russia War: जंग के बीच रूस ने दिया वार्ता का प्रस्ताव, यूक्रेन ने कही ये बात

हालांकि यह यात्री विमान नहीं था बल्कि मालवाहक था। यूक्रोबोरोनप्रोम ने कहा कि यूक्रेन के सबसे बड़े मालवाहक मिवान  An-225 Mriya को रूसी हमले में मार गिराया गया है। यह हमला होस्टोमेल एयरपोर्ट पर हुआ। यह विमान बड़ी लागत से तैयार किया गया था और इसे दोबारा चालू हालत में लाना मुश्किल होगा।

यूक्रेनी कंपनी का कहना है कि इस विमान को दोबारा तैयार करने में 3 अरब डॉलर की बड़ी लागत लगेगी और लंबा वक्त भी लगेगा। इस विमान को 1980 में तैयार किया गया था। इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा वजनी एयरक्राफ्ट माना जाता है।

Ukraine-Russia War: रूसी सेना ने खारकीव में गैस पाइपलाइन को उड़ाया, कीव से 4 किलोमीटर दूर

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान के जरिए एक बार में 640 टन सामान लादा जा सकता है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, जिसमें बड़े पैमाने पर तबाही हो चुकी है। एक तरफ रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है तो वहीं यूक्रेन का कहना है कि उसने रूस के 4,500 सैनिक मार गिराए हैं। इस बीच दोनों देशों ने बातचीत के संकेत दिए हैं।

Ukraine-Russia War: अमेरिका ने यूक्रेन में सेना भेजने से किया इंकार, जताई ये आशंका

आज ही बेलारूस में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होनी है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान युद्ध विराम पर सहमति बन सकती है।

Exit mobile version