Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूक्रेन “शूटर दादी” 79 साल की उम्र फिर भी चलाती हैं AK-47

"शूटर दादी"

यूक्रेन| (Ukraine) इंसान की सीखने की कोई उम्र की सीमा नहीं होती है। अगर आप किसी चीज को सीखना चाहते हैं तो आपके अंदर ललक और जुनून होना चाहिए। दुनिया भर में ऐसे बहुत से उदाहरण देखने को मिल जाएंगे जिन्होंने अपने जीवन का काफी समय बिताने के बाद नई-नई चीजें सीखीं और उनमें झंडे भी गाड़े। अब इसी कड़ी में (Ukraine) एक 79 वर्षीय (elderly) दादी का मामला सामने आया है जो उम्र के इस पड़ाव पर कुछ ऐसा कर रही हैं जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।

यूक्रेन (Ukraine) की रहने वाली इस बुजुर्ग महिला का नाम वैलेंत्या कोंसतांत्नोवोस्का है जो AK-47 जैसे आधुनिक और खतरनाक हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। जिस उम्र में अधिकतर बुजुर्ग (elderly)अपनी तमाम बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टरों के पास जाते हैं। उस उम्र में ये बुजुर्ग(elderly) असाल्ट राइफल सीखने शूटिंग रेंज जाती हैं। इन बुजुर्ग महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं (Ukraine)  “शूटर दादी” के बारे में|

Ukraine Crisis: टल गया महायुद्ध, रूस ने वापस बुलाए अपने सैनिक

इन दिनों रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच काफी तनाव की खबरें लगातार सुनने में आ रही हैं। आशंका ये भी जताई जा रही है कि रूस की सेना यूक्रेन (Ukraine) पर हमला करने की तैयारी में है। अब ऐसे में यूक्रेन (Ukraine) की सेना ने अपने नागरिकों को भी हथियार चलाने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सेना ने सिविलियन कॉम्बैट ट्रेनिंग की भी शुरुआत की है। ये बुजुर्ग(elderly) महिला भी इसी ट्रेनिंग का हिस्सा हैं।

वैलेंत्या कोंसतांत्नोवोस्का ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अब वो ऐसी राइफल चलाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। अब वो किसी भी परिस्थिति में दुश्मन से लड़ सकती हैं। इस बुजुर्ग (elderly) महिला को ये ट्रेनिंग स्पेशल फोर्सेज यूनिट अजोव की तरफ से दी जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस यूनिट की तरफ से यूक्रेन (Ukraine)  के आम नागरिकों को भी युद्धाभ्यास कराया जा रहा है।

यूक्रेन में बड़ा हादसा, सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 25 की मौत

हालांकि (Ukraine) इस बुजुर्ग(elderly) महिला के शरीर के हिसाब से ये हथियार काफी भारी है। लेकिन फिर भी अपने देश की खातिर उन्होंने इस हथियार को चलाना सीख लिया। इस बुजुर्ग (elderly) महिला का अपने देश के प्रति जज्बा वाकई में काबिलेतारीफ है। ये बुजुर्ग(elderly) महिला वैसे तो देखने में आम बुजुर्गो(elderly) की तरह ही हैं लेकिन उनमें अदम्य साहस और जुनून भरा हुआ है।

इस कठिन समय में ये बुजुर्ग(elderly) महिला यूक्रेन (Ukraine) और पश्चिमी मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। यूक्रेन (Ukraine)  के ज्यादातर लोग जिसमें युवा भी शामिल है उन्हें अपना हीरो मान रहे हैं। बुजुर्ग(elderly) महिला के परिवार के अलावा उनके आस-पास के रहने वाले लोग भी उन पर गर्व कर रहे हैं। वैलेंत्या की तरह ही 52 साल की मैरियाना भी अपने देश की सुरक्षा के लिए हथियार चलाना सीख रही हैं।

Exit mobile version