Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UKSSSC Paper Leak: दो लाख का इनामी सादिक मूसा गिरफ्तार

UKSSSC

UKSSSC paper leak accused arrseted

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में दो इनामी आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आज दो लाख का इनामी सादिक मूसा और एक लाख का इनामी योगेश्वर राव को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के निर्देश के क्रम में परीक्षा लीक मामले में वांछित इनामी आरोपितों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी के मद्देनजर सादिक मूसा और योगेश्वर राव की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ और आसपास के इलाकों में उत्तराखंड एसटीएफ की एक विशेष टीम को रवाना किया गया था।

फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली दर बढ़ाने की तैयारी

वहीं पूर्व में इनाम घोषित होने पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ से उत्तराखंड एसटीएफ का समन्वय बना हुआ था जिस पर यूपी एसटीएफ सक्रिय थी। आज शाम दोनों इनामी आरोपितों को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ पॉलीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। बाद में दोनों को एसटीएफ उत्तराखंड की टीम को सौंप दिया है।

Exit mobile version