अच्छा प्रदर्शन करने वाली इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावायलेट ने बुधवार को कहा है कि वह बैंगलोर की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में अपना नया प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने जा रही है। इस ऑटोमोबाईल कंपनी ने घोषणा की है कि वह 2022 की पहली तिमाही में अपनी एफ77 बैटरी-पावर स्पोर्ट्स बाइक के पहले बैच का उत्पादन शुरू करेगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि बाइक का पहला बैच अगले साल मार्च में बाजार में उतारा जाएगा।
बंदूक ताने खड़ा रहा तालिबानी पर महिला प्रदर्शनकारी बिल्कुल भी नहीं डरी
अपने पहले उत्पाद एफ77 के लिए बाजार योजनाओं की घोषणा करने के अलावा, कंपनी ने यह भी कहा है कि बैंगलोर में उनका नया प्रोडक्शन प्लांट 70,000 वर्ग फुट के एरिया में फैला होगा। प्लांट के कारण कंपनी लॉन्चिंग के पहले ही साल में 15,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तैयार कर लेगी, बाद के वर्षों में इस क्षमता को बढ़ा दिया जाएगा और ये तकरीबन 1.2 लाख यूनिट्स हो प्रति वर्ष हो जाएगी।