Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्वोच्च शाखाओं में बर्डपुर कोप्रथम स्थान प्राप्त करने पर भारत वर्ष के निदेशक सुरजीत मोदनवाल को महानिदेशक ने किया वैगनआर से पुरस्कृत

सिद्धार्थनगर। उमा टेक्निकल डिग्री कालेज का 8वां अध्यागत गौरव सम्मान वार्षिकोत्सव समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को मुख्यालय स्थित लोहिया कला भवन में धूम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के महानिदेशक शम्भू कुशवाहा, मुख्य सलाहकार पंकज जायसवाल, चीफ डायरेक्टर भारतवर्ष सुरजीत मोदनवाल, सहायक चीफ डायरेक्टर अमन प्रजापति, चीफ डायरेक्टर यूपी इरफान अहमद, सहायक चीफ डायरेक्टर यूपी रोहित शर्मा, चीफ डायरेक्टर बिहार सुनील कुशवाहा, कानूनी सलाहकार सुदीप श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के महानिदेशक शम्भू कुशवाहा ने कहा की उमा टेक्निकल डिग्री कालेज के विभिन्न प्रान्तों से आये शाखा निदेशक व छात्र छात्राएं युवा जो देश के भविष्य है, उन्हें चट्टान की तरह फौलाद की तरह बेरोजगारी से युद्ध करने के लिए सशक्त और मजबूत बनाकर इसी बेरोजगारी के युध्द में विजय हासिल करने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। इसी वजह से भारत के कोने कोने में इसकी संख्याये आये दिन स्थापित हो रहे हैं और हमारे देश के युवा ही देश के भविष्य हैं। अगर युवा पीढ़ी शसक्त होगी तो देश शसक्त होगा तो विश्व में अपने देश का नाम रोशन होगा और एक दिन अवश्य विश्व गुरु कहलाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बडी संस्था उमा टेक्निकल डिग्री कालेज जिसका शाखा पूरे भारत वर्ष में लगभग 150 से अधिक शाखाएं संचालित है। जिसकी मान्यता उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार के साथ साथ एनआईईएलआईटी से मान्यता प्राप्त जल्द ही एनएसडीसी संस्था से जुड़ जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महानिदेशक द्वारा सर्वोच्च शाखाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शाखा बर्डपुर के निदेशक सुरजीत मोदनवाल को वैगनआर कार से पुरस्कृत किया गया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बृजमनगंज शाखा के निदेशक पंकज जायसवाल को वैगनआर कार से पुरस्कृत किया गया तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शाखा ककरहवा इरफान अहमद को भी वैगनआर कार से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा टॉप टेन आये शाखाओं में बेलौहा बाजार से चाँदनी सिंह के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें बुलेट बाइक से पुरस्कृत किया गया। शाखा पड़री चौक कुशीनगर के बीरबल चौहान कल्ड द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें टीवीएस अपाची बाइक से पुरस्कृत किया गया। शाखा गोसाई बाजार आजमगढ़ के अमन मोदनवाल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें दो टन का स्प्लिट एसी से पुरस्कृत किया गया। शाखा धर्मसिंहवाँ के राजेश वरुण के चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर उन्हें स्मार्ट फोन फाइव जी से पुरस्कृत किया गया। शाखा रुधौली के रोहित शर्मा के पांचवा स्थान प्राप्त करने पर उन्हें एलइडी टीवी 32 इंच से पुरस्कृत किया गया। शाखा बरगदवा के सुमन प्रजापति के छठवें स्थान प्राप्त करने पर उन्हें एलइडी टीवी 32 इंच से पुरस्कृत किया गया। शाखा छितौनी के विकास यादव को सातवां स्थान प्राप्त करने पर उन्हें मिक्सर मशीन से पुरस्कृत किया गया। शाखा नौतनवां के विपिन को आठवां स्थान प्राप्त करने पर उन्हें डिनर सेट से पुरस्कृत किया गया। शाखा झुलनीपुर के अजय प्रजापति को नौवां स्थान प्राप्त करने पर उन्हें डिनरसेट से पुरस्कृत किया गया। शाखा बाँसी के महेश प्रसाद प्रजापति को को दसवां स्थान प्राप्त करने पर उन्हें डिनरसेट से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संजय त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमील अहमद, सिद्धार्थ उपाध्याय, अभिनंदन कुशवाहा, रजनी पांडेय, मनीष दूबे, अनिल कुमार, शिवानी मिश्रा सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version