Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उमा भारती को मिला रामजन्म न्यास की तरफ से अयोध्या पहुंचने का न्योता

उमा भारती

उमा भारती कोरोना संक्रमित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज कहा कि उन्हें निर्देश मिला है कि वह चार अगस्त की शाम तक अयोध्या पहुंच जाए और निर्देश के अनुसार उन्हें छह अगस्त तक वहीं रहना होगा।

सुश्री भारती ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘मैं एक समाचार आप सबके साथ शेयर कर रही हूं जिसे जानने के लिए आप सब उत्सुक थे। मुझे अभी अयोध्या जी के राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मैं 4 अगस्त की शाम तक अयोध्या जी पहुंच जाऊं एवं उनके निर्देश के अनुसार मुझे 6 अगस्त तक अयोध्या जी में ही रहना होगा। मैं अभी 30 जून को भी अयोध्या जी गई थी एवं रामलला के दर्शन किए थे, आरती में भाग लिया था। अब मुझे फिर रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा।’

दिल्ली की टीवी एंकर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि करीब आ गई है। जिन लोगों को भूमि पूजन के कार्यक्रम में बुलाया जाना है, उन अतिथियों की लिस्ट को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है।

Exit mobile version