Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के जीजा को STF ने उठाया, शूटरों को दी थी पनाह

Akhlaq Ahmed

Akhlaq Ahmed

प्रयागराज। जनपद में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बड़ा एक्शन लिया है। एसटीएफ ने हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई को मेरठ से गिरफ्तार किया है। बाहुबली अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद (Akhlak Ahmed) को एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बहनोई अखलाक अहमद मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहता है। अखलाक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों को फाइनेंशियल सपोर्ट दिया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद कई बार पहले भी अखलाक से पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। प्रयागराज पुलिस ने जांच के बाद अखलाक को एसटीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है।

बता दें कि उमेश पाल किडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हो चुकी है, वहीं अतीक का भाई अशरफ अहमद बरी हो चुका है, लेकिन अब सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है।

Exit mobile version