प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder) में यूपी एसटीएफ (UP STF) को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ ने उमेश हत्याकांड में शूटरों को नेपाल में पनाह देने वाले को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इसी ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम की यूपी से नेपाल भागने के बाद मदद की थी।
बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने व्यवसायी कय्यूम अंसारी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेपाल पहुंचे असद और मोहम्मद गुलाम को कय्यूम ने गाड़ी और रुकने का ठिकाना मुहैया कराया था।
सूत्रों के मुताबिक, असद और मोहम्मद गुलाम कय्यूम के पास एक दिन रुकने के बाद दूसरे स्थान पर चले गए थे। कय्यूम अंसारी का यूपी के किसी नेता से भी करीबी संबंध होने का पता चला है। उसका अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है,कई मामलों में एसटीएफ की टीमें उससे पहले भी पूछताछ कर चुकी हैं।
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal murder)
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान बम भी फेंके गए थे। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी। यूपी को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड पुलिस के सामने एक चुनौती बनकर खड़ा है।
12 मंजिला कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है। प्रयागराज और लखनऊ से लेकर नेपाल तक पुलिस और एसटीएफ की 22 टीमें शूटरों की तलाश में खाक छान रही है।
पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल हैं ये पांच लोग
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद, खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है। इन पांचों आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है। आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम भी शामिल हैं।