Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गश्त के दौरान असंतुलित होकर पलटी पुलिस की गाड़ी, थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी घायल

गश्त के दौरान पलटी पुलिस की गाड़ी

गश्त के दौरान पलटी पुलिस की गाड़ी

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के शाहजहांपुर थाने की गाड़ी गश्त के दौरान अचानक असंतुलित होकर नाले में गिर गयी है। इस दुर्घटना में थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि थानाध्यक्ष ,पुलिसकर्मियों के साथ शुक्रवार देर रात गश्त पर थी और इसी दौरान उनकी गाड़ी असंतुलित होकर नाले में गिर गयी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों को मोंठ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों को इलाज मुहैया कराया।

बागपत : जमीन संबंधी मुकदमे की जांच में लापरवाही उजागर होने पर SSI निलंबित

इसकी जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी मोंठ को लगी वह तुरंत ही पुलिस बल के साथ सामुदायिक केन्द्र पहुंचे। वहां घायल पुलिस कर्मियों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज के रिफर किया गया, यहां उनका उपचार किया जा रहा।

दुर्घटना में शाहजहांपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह समेत विपिन, आकाश, राजेंद्र व वीर सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।

Exit mobile version