Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत की टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त, पांड्या ने छक्का लगाकर जिताया दूसरा मैच

भारत की टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त Unbeatable lead in India's T20 series

भारत की टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरा टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड (58) और स्टीव स्मिथ (46) की पारियों के दम पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में टीम ने चार विकेट खोकर दो गेंद पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

कंटेस्टेंट को देखकर नेहा कक्कड़ को आई अपने पुराने दिनों की याद

सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम ने 195 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य 19.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली (40), शिखर धवन (52), केएल राहुल (30) और आखिर में हार्दिक पंड्या (नाबाद 42 रन, 22 गेंदों में) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 12) का सराहनीय योगदान रहा। आखिरी ओवर में 14 रनों की दरकार थी। पंड्या ने डैनियल सैम्स के ओवर में दो छक्के लगाए और जीत दिला दी।

ये रहे टीम इंडिया के अजेय मैच

टीम इंडिया अपने 11वें मैच में भी अजेय रही। यह सफर 11 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच टाई रहे, जिसे टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता।

6 दिसंबर 2020: 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया, सिडनी ।

4 दिसंबर 2020: 11 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया, केनबरा।

2 फरवरी 2020: 7 रनों से न्यूजीलैंड को हराया, माउंट माउंगानुई।

31 जनवरी 2020: टाई, न्यूजीलैंड सुपर ओवर में हारा, वेलिंग्टन।

29 जनवरी 2020: टाई, न्यूजीलैंड सुपर ओवर में हारा, हेमिल्टन।

26 जनवरी 2020: 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, ऑकलैंड।

24 जनवरी 2020: 6 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया, ऑकलैंड।

10 जनवरी 2020: 78 रनों से श्रीलंका को हराया, पुणे।

7 जनवरी 2020: 7 विकेट से श्रीलंका को हराया, इंदौर।

5 जनवरी 2020: मैच नो रिजल्ट, विरुद्ध, श्रीलंका, गुवाहाटी।

11 दिसंबर 2019: 67 रनों से वेस्टइंडीज को हराया, मुंबई।

Exit mobile version