बांदा। जिले के बिसंडा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सड़क हादसे (Road Accident) में बाइक सवार चाचा भतीजे की मृत्यु हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि क्षेत्र में पुनाहर गांव के भुजबल पुरवा निवासी मूलचंद यादव का 18 वर्षीय पुत्र विमल और दादू यादव का 22 वर्षीय पुत्र सौरभ रिश्ते मे चाचा भतीजे थे जो आज शाम अतर्रा की ओर बाइक से आ रहे थे कि अतर्रा कस्बे में बिसंडा रोड पर एक अज्ञात वाहन से टकरा गए।
इस हादसे में सौरभ की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई जबकि विमल घायल हो गया। उसे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।