बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे शुक्रवार को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र मे कुआनों नदी (Kuano River) के बाराहक्षेत्र घाट पर कलश विसर्जन करने गये मामा-भांजे नदी मे डूब (Drowned) गये ।
यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रो ने बताया है कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बरागाह बेलौड़ी गांव मे जन्माष्ठमी के कलश को महिलाएं विसर्जन करने के लिए यात्रा निकाली थी जिसमे बरागाह बेलौड़ी ग्राम निवासी अरूण (15) तथा उसका भांजा नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर ग्राम निवासी कृष्णा (15) भी शामिल हुए थे।
कुआनों नदी के बाराहक्षेत्र घाट पर कलश प्रवाह करने के दौरान उन दोनो का पांव फिसल गया जिससे दोनो गहरे पानी मे चले गये और उनको बचाने के लिए जब दो महिलाएं नदी मे कूदी तो वो भी नदी मे डूबने (Drowned) लगी किसी तरह से महिलाओं को बचा लिया गया लेकिन मामा और भांजे लापता हो गये हैं,जिनकी तलाश करने के लिए गोताखोरो की टीम लगायी गयी है।