यूपी के बुलंदशहर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के खानपुर में रविवार को एक बच्ची को उसके आठवें जन्मदिन पर उसके सगे चाचा ने ऐसा खौफनाक तोहफा दिया कि हर कोई सदमे में है।
जन्मदिन के मौके पर चाचा ने बच्ची के सामने ही उसके मां बाप को चार गोली मार दी। घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें हायर मेडिकल सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव खिदरपुर निवासी मोहित की बेटी अदिति का रविवार को जन्मदिन था। जश्न के माहौल में पूरा परिवार एक ही छत के नीचे एकत्रित था। पार्टी में मौजूद मोहित के भाई मूलचंद ने देर रात मोहित व उसकी पत्नी पूजा पर एक के बाद एक चार गोली दाग दीं।
अचानक घटित इस घटना के बाद पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। वहीं गोली की आवाज सुनकर व चीख पुकार मचने पर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।
विशाखापत्तनम में कांपी धरती, सुनी गई ‘विस्फोट’ जैसी आवाज
जहां उनकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में दोनों भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद की चर्चा भी चल रही है।