Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दोस्तों के साथ मिलकर किया चाचा का अपहरण, फिर हाथ-पैर बांधकर जंगल में फेंका

chacha

chacha

मुंबई के इलाके दहिसर में अपहरण का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भतीजे ने अपने चाचा को अगवा कर लिया और उसे बांधकर जंगल में फेंक दिया। पीड़ित चाचा किसी भी तरह रेंगते हुए जंगल के बीच से गुजरकर जा रही सड़क तक पहुंचे। कुछ राहगीरों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर उसकी जान बचाई पुलिस ने आरोपी भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Hartalika Teek : जानिए हरतालिका तीज पूजा का सबसे सटीक मुहूर्त

दहिसर इलाके की पुलिस के मुताबिक आरोपी भतीजे वनवेश्वर मंडल ने इस वारदात को अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने भतीजे मंडल और उसके पांच अन्य दोस्तों के खिलाफ अपहरण का मामला बनाया है। भतीजे मंडल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाचा सबरा को कुबेर पैलेस इलाके से अगवा कर के एक टेंपो में डाल दिया था। फिर उसके हाथ, पैर और मुंह कपड़े और रस्सी से बांध दिए थे। बाद में इन आरोपियों ने उसे आनंद नगर के जंगल में फेंक दिया और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। किसी तरह रेंगते हुए पीड़ित चाचा सबरा जंगल से गुजरने वाली सड़क के पास आ गए। वहां से गुजर रही एक महिला ने उसे देखा और बचाव के लिए पुलिस को फोन कर लिया।

Exit mobile version