कन्नौज। जिले के सौरिख थाना क्षेत्र स्थित दरियाई नगला गांव में मामूली विवाद को लेकर गाली देने से नाराज एक युवक ने बीतीरात को अपने सगे भांजे को कुल्हाड़ी से काट (murder) डाला। हत्यारे ने पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण (Surrender) कर दिया।
मैनपुरी के गोपालपुर निवासी सुनील कई सालों से दरियाई नगला गांव स्थित अपने ननिहाल में मकान बनाकर रह रहा था। परिजनों की माने तो मामा सुरज से बीतीरात को भांजे सुनील से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों गाली-गलौज शुरु हो गई, जिससे नाराज मामा ने कुल्हाड़ी से काटकर भांजे की हत्या (murder) कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा ने कुल्हाड़ी के साथ थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के वक्त सुनील की पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी।
वारदात के बाद एसपी प्रशांत वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। बताया कि गाली देने से नाराज होने पर युवक ने अपने भांजे की हत्या (murder) की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।