फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने बुधवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) किया है। गिरफ्तार (arrested) अभियुक्त पर पैसों के लेन-देन को लेकर भतीजे पर जानलेवा हमले का आरोप है। पुलिस ने गुरूवार को खुलासा कर उसे जेल भेजा है।
थाना रसूलपुर प्रभारी कमलेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे। तभी उन्होंने सूचना पर अहमद उर्फ छोटू पुत्र सलीम उर्फ धम्मू निवासी अलीम की फैक्ट्री मौहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 10 मई को थाना रसूलपुर क्षेत्र के मौहल्ला हुसैनी निवासी साविर नईम कुरैसी (45) पुत्र अब्दुल नईम कुरैसी को गोली मार दी।
रनवे पर आग की लपटों से घिरा विमान, 25 लोग घायल
जिससे वह घायल हो गया था। इस घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई निकहत नईम कुरैशी ने थाने में मुदस्सिर पुत्र आफताब, अहमद उर्फ छोटू पुत्र सलीम उर्फ धम्मू निवासी अलीम की फैक्ट्री मौहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर व 2 अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी थी।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया है कि 10 मई को पैसों के लेन-देन में हुए विवाद में मैनें अपने भतीजे साबिर को गोली मार दी थी।