लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश में पहली बार ढाई हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 2529 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 मामले सामने आए थे।
2,529 new #COVID19 positive cases reported in the State in last 24 hours. Total active cases now stand at 21,003. A total of 35,803 people have been discharged after recovering from the disease. Death toll is at 1,298: Uttar Pradesh Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/lp3HrS9UzD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2020
प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि 2529 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 58 हजार को पार करते हुए 58 हजार 104 पर पहुंच गई है। इसमें से अबतक 35 हजार 803 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
भारत की परमाणु मिसाइलों के निशाने पर अब चीन, ताकत दिखाने को तैयार
प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में फिलहाल कोरोना के 21 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर राज्य के 1298 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हम लगातार अपनी टेस्ट क्षमता को बढ़ा रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 54 हजार 897 सैंपल की जांच की गई। अभी तक राज्य में कुल 16 लाख 54 हजार 651 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश कोरोना जांच करने के मामले में तीसरे नंबर पर है।