Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में घुसा बेकाबू ट्रक, किसान की मौत

Road Accident

road accident

बांदा। जनपद के बबेरू-बांदा मार्ग पर मंगलवार को एक बेकाबू ट्रक (Uncontrollable truck ) घर में घुस गया। हादसे में किसान और दो मवेशियों की मौत हो गई। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक ट्रांसफार्मर में टकरा कर रुक गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया लेकिन ग्रामीणों ने खलासी को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने बताया कि बबेरू थाना क्षेत्र के पतवन गांव निवासी 60 वर्षीय किसान चुन्ना उर्फ चुनबाद तीन बीघा के काश्तकार थे। वह सोमवार देर शाम घर से देवी पंडाल में मां की प्रतिमा देखने की बात कहकर निकले थे। देर रात लौटे तो परिजनों की नींद नहीं खराब हो, इस वजह से दरवाजे के बाहर छप्पर के नीचे सो गए।

मंगलवार को फतेहपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक छप्पर के नीचे सो रहे चुन्ना को रौंदते हुए आगे बढ़ा और दो मवेशियों को भी कुचल दिया। बिजली के खंभे से टकरा कर ट्रक रुका तो चालक भाग निकला। खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

खलासी ने बताया कि नींद का झोंका आने की वजह से हादसा हुआ है। विधायक का कहना है कि इस घटना में जहां बुजुर्ग किसान की मौत हो गई है वही राजा की गाय और राम नरेश की भैंस भी मर गई हैं। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन द्वारा तीनों परिवारों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

किसान की मौत से दिव्यांग पत्नी सुमित्रा बदहवास हो गई। एक बेटा और एक बेटी का हाल बेहाल हो गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version