राजस्थान में उदयपुर जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर मगवास के समीप एक बोलेरो जीप पलटकर खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार बोलेरो में सवार निजी टेलीकाॅम कम्पनी के कर्मचारी थे। शुक्रवार देर रात्रि यह जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी तथा खाई में गिर गयी। हादसे में जोधपुर के रहने वाले युवक जगरूप एवं नवज्योत की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दौसा जिले के रहने वाला केशव गंभीर रूप से घायल हो गया।
विकेंड पर नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर में आज की कीमत
घायल युवक को उदयपुर के एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मृतकों के शवों को झाडोल के सामुदायिक चिकित्सालय में रखवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।