Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित बस पेड़ से टकराकर नहर में गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

Bus fell into canal

Bus fell into canal

दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक मिनी बस गंग नहर में पलट गई। मिनी बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित हैं।

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पीड़ितों को बस से बाहर निकाला, जिसके बाद सभी मुसाफिरों के लिए दूसरी बस मंगाई गई। इसके बाद सभी लोगों को हरिद्वार भेजा गया। आपको बता दें कि इसके पहले भी इसी गंग नहर में दर्जनों हादसे सामने आ चुके हैं, जिसमें काफी लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

घटना मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग की है। गंगा स्नान के लिए करीब डेढ़ दर्जन लोग मिनी बस में सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। मेरठ के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर बहादुरपुर गांव के निकट अचानक एक तेज रफ्तार वाहन बस के सामने आ गया।

मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार मामले में जैश-उल-हिन्द ने ली जिम्मेदारी

इससे बचने के दौरान ड्राइवर बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद रेलिंग तोड़ती हुई नहर में गिर गई।

अचानक हुए हादसे से हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। भीषण हादसा देख कर सड़क पर चल रहे वाहन चालक भी रुक गए। तुरंत ही किसी ने पुलिस को बस दुर्घटना की सूचना दी।

बिग बी की होने वाली है सर्जरी, ब्लॉग के जरिये दी जानकारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया और बस में सवार यात्रियों को नहर से बाहर निकाला गया। घायल लोगों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

Exit mobile version