Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 39 यात्रियों की मौत

Bolero

road accident

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को बलूचिस्तान में यात्रियों से भरी एक बस (Bus Fell) गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 39 यात्रियों की मौत (Death) हो गई है। राहत और बचाव के लिए पुलिस और राहतकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

समाचार एजेंसियों के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला में बस हादसे का शिकार हो गई। यात्रियों से भरी बस से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी।

बस के गहरी खाई में गिरने के बाद तेज आवाज हुई। घटना के समय उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों के साथ ही आसपास के नागरिकों की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और अन्य संबंधित विभाग के लोगों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

स्थानीय नागरिकों के सहयोग से बस में फंसे 39 यात्रियों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बस में हादसे के वक्त कुल कितने यात्री सवार थे, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आधी रात पेट्रोल पंप के बाहर लगी लंबी कतारें, एक फरवरी से कीमतें बढ्ने की उम्मीद

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। कुछ यात्रियों के अभी भी बस में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version