छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में साधुओं से भरी एक कार अनियंत्रित (Uncontrolled Car) होकर बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। इस घटना में 4 साधुओं की मौत हो गई। कार में 7 साधु सवार थे, जिनमें से तीन साधुओं को गांव वालों ने बचा लिया। हादसे में घायल साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना शुक्रवार शाम को हुई, जब कार सवार मध्य प्रदेश के बैतूल से चित्रकूट लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि कार सवार धार्मिक अनुष्ठान की यात्रा करने के लिए निकले थे। वह बैतूल के बालाजीपुरम धाम में दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे। तभी टेमनी खुर्द के पास नेशनल हाईवे पर अचानक उनकी कार का टायर फट गया और ड्राइवर का कार से कंट्रोल हट गया। ऐसे में कार बेकाबू (Uncontrolled Car) हुई और पेड़ से टकराते हुए हाईवे किनारे बने एक कुएं में जा गिरी। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी की।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिर जेसीबी और क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पहले कार से साधुओं को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे को लेकर छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने दुख जाहिर किया। उन्होंने डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।